गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर बैकुंठपुर क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार को बीडीओ नंदकिशोर साह ने सिरसा मानपुर पंचायत के सात मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, कुर्सी, टेबल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति देखी गई। बीडीओ ने शौचालय और रैंप की व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिन केंद्रों पर रैंप नहीं थे, वहां प्रधानाध्यापक को तत्काल निर्माण का निर्देश दिया गया ताकि निशक्त मतदाताओं को ईवीएम तक पहुंचने में दिक्कत न हो। महुआ मिडिल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर बीडीओ ने बाउंड्री, गेट और पूरे परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के अधिकांश मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। चार जिलों की स...