गोपालगंज, जनवरी 19 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के नरवार गांव के समीप गंडक नदी के तटबंध के किनारे एक युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। बताया गया कि सोमवार की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि नरवार गांव के समीप एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद तत्काल डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने भी नरवार पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत तीन-चार दिन पहले हुई है। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ लोग इसे हत्या का मामला बता रहे थे। तो कुछ लोग स्वाभाविक मौत का मामला बता रहे थे। हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की तहकीकात कर रही है। खबर ...