मेरठ, जून 12 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट की शौकत कॉलोनी में मंगलवार रात बदमाशों ने बैंडबाजे के पार्ट्स बनाने वाले व्यापारी के मकान के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ितों ने बताया कि बेटियों की शादी के लिए गहने बनाए थे। शौकत कॉलोनी निवासी सादिक ने बताया कि 10 जून को वह पत्नी और बच्चों को लेकर भाई के घर पर दावत में गए थे। मंगलवार रात मकान पर पहुंचे तो ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने अंदर जाकर देखा आलमारियों के लॉक टूटे पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित ने बताया कि बदमाश डेढ़ लाख की नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। सादिक ने पड़ोसी पर चोरी का संदेह जताया है। उधर कोतवाली सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...