नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- मिनी इंडिया अपनी कंट्रीमैन जॉन कूपर वर्क्स (JCW) को लॉन्च की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी ये कार 14 अक्टूबर, 2025 को लॉन्च करेगी। उसने एलान किया है कि वह 22 सितंबर से इस लग्जरी SUV के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर देगी। नई मिनी कंट्रीमैन All4 JCW, पिछले साल लॉन्च किए गए कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक JCW पैक में शामिल होगी। इसके टच पॉइंट्स की बात करें तो मिनी के डीलर नेटवर्क में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोच्चि, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और कोलकाता जैसे शहरों में आउटलेट शामिल हैं। मिनी कंट्रीमैन JCW में 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 296 bhp का पावर और 400 bhp का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड तौर पर मिलेग...