पाकुड़, दिसम्बर 29 -- हिरणपुर-थाना परिसर में सोमवार को बैंक सीएसपी संचालकों, ज्वेलरी दुकानदारों, पेट्रोल पंप मालिकों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनय कुमार ने की। इस दौरान एएसआई सनातन मांझी, सोहराब खान सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना तथा चोरी व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना है। उन्होंने दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने पर जोर दिया, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि दुकानों में आने वाले ग्राहकों के अलावा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखना आवश्यक है। थाना प्रभारी ने सभी सीएसपी कें...