रुद्रपुर, जून 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ब्लॉक कार्यालय स्थित सीएमटीसी परिसर में मंगलवार को जिले की बैंक सखियों के लिए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का संचालन नेशनल रिसोर्स पर्सन (एनआरपी) सुधाकर सतपति द्वारा किया गया। उन्होंने बैंक सखियों को वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग प्रक्रियाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। यह कार्यक्रम जिला विकास अधिकारी एवं एपीडी सुशील मोहन डोभाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य बैंक सखियों को वित्तीय सेवाओं में दक्ष बनाकर ग्रामीण स्तर पर वित्तीय समावेशन को मजबूती प्रदान करना है। प्रशिक्षण में जिले के सात विकास खंडों से चयनित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त जनपद स्तरीय एनआरएलएम टीम भी प्रशिक्षण में सम्मिलित रही। इस मौके पर ग्रामीण...