लखनऊ, जनवरी 21 -- काकोरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा की गई ठगी से नाराज ग्राहकों ने बुधवार को बैंक शाखा पहुंचकर शटर बंद हंगामी प्रदर्शन किया। पीड़ित ग्राहक इस ठगी के मामले में बैंक कर्मियों की संलिप्तता का भी आरोप लगा रहे थे। प्रदर्शन की खबर पर पहुंची पुलिस ने ग्राहकों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। जिसके बाद बैंक शाखा का शटर खुलवाया जा सका। काकोरी इलाके के कई बैंक ग्राहक बुधवार को एसबीआई बैंक शाखा पहुंचे। ग्राहकों ने बैंक का शटर बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राहक ने धोखाधड़ी में बैंक कर्मियों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया। कहा कि बिना बैंक कर्मियों की मिलीभगत के इतनी बड़ी ठगी नहीं हो सकती है। इस मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ पुलिस 10 जनवरी को ही केस दर्ज कर चुकी है। ...