लखीसराय, जुलाई 12 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना परिसर में शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र एवं प्रखंड के विभिन्न स्थानों के बैंक शाखाओं के प्रबंधकों तथा स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक की गई। इसमें एसबीआई बैंक शाखा के मैनेजर निशांत गौरव, मुरारी कुमार ओम कुमार समेत अन्य प्रबंधक थे। एसबीआई के अलावा यूको, बीओआई, यूनियन बैंक अलीनगर समेत अन्य शाखाओं के प्रबंधक थे। इनके अलावा स्वर्ण व्यवसायी और अन्य वित्तीय संस्थानों के संचालक थे। अध्यक्षता और संचालन करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि पटना के विभागीय कार्यालय और एसपी के जिला क्राइम बैठक में वित्तीय संस्थानों के संचालकों की बैठक बुलाने का निर्देश था। इनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सतर्कता के लिए बैठक बुलाई गई। उन्होंने सीसीटीवी आदि को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। ग्राहकों की सुविधा और उनकी सुरक...