नोएडा, सितम्बर 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-93 में दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-39 थाने में बैंक के मैनेजर और एजेंट पर एक लाख 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया। दुकानदार ने बैंक में दो साल तक रोजाना 200 रुपये जमा किए। जरूरत पड़ने पर जब वह रकम लेने पहुंचा तो आरोपियों ने उन्हें गुमराह करना शुरू कर दिया। छलेरा गांव निवासी रुपम सिंह ने न्यायालय को बताया कि उनकी छोले-भटूरे की दुकान है। सुपर सिक्योर फंड निधि लिमिटेड के एजेंट ने अगस्त 2022 में रुपम से संपर्क किया और उन्हें रोजाना 200 रुपये जमा करने की सलाह दी। एजेंट ने बताया कि दो साल बाद उन्हें ब्याज समेत काफी ज्यादा रकम मिलेगी। एजेंट के कहने पर रुपम सलारपुर स्थित निधि फंड लिमिटेड बैंक के दफ्तार गए और मैनेजर नीरज से मिले। रुपम ने 28 अगस्त 2022 ...