मधुबनी, दिसम्बर 26 -- पंडौल,एक संवाददाता। पंडौल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर स्थित एसबीआई शाखा में एक खाताधारक से 41,500 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सैलमपुर निवासी मो. इब्राहिम शुक्रवार को एसबीआई शाखा में 25,000 रुपये की निकासी के लिए आए थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे और निकासी फॉर्म भरने में मदद करने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर दोनों ठगों ने इब्राहिम के हाथ में रुमाल में बंधा कागज का बंडल थमा दिया और उनके द्वारा निकाले गए 25,000 रुपये के साथ-साथ जेब में पहले से रखे 16,500 रुपये भी लेकर फरार हो गए। जब मो. इब्राहिम घर पहुंचे और रुमाल में बंधी गठरी खोली तो उसमें रुपये की गड्डी के आकार में कागज के टुकड़े निकले। तब तक दोनों ठग मौके से फरार हो चुके थे। बताय...