बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। रेजीडेंसी गार्डन निवासी व्यापारी संदीप बहल ने बताया कि उनके पिता किशन बहल की उम्र 76 साल है। 17 दिसंबर को किसी ने उनका फोन हैक करके खाते से 29 हजार निकाल लिए। उसी दिन किशन बहल ने पंजाब नेशनल जाकर वहां बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र देकर इसकी जानकारी दी। साथ ही अपने बैंक एटीएम को बंद करने की गुजारिश की। उन्हें इस बात का अंदेशा है कि बैंक कर्मियों ने उनके प्रार्थना पत्र का कोई संज्ञान नहीं लिया। इस वजह से 18 से 20 दिसंबर के बीच उनके खाते से कुल 2.90 लाख रुपये कट गए। संदीप बहल का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में एसएसपी और एलडीएम से मिलकर उचित कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...