भागलपुर, जनवरी 25 -- सन्हौला, संवाद सूत्र हरियाणा में एक बैंक से चोरी के मामले में हरियाणा पुलिस सन्हौला पहुंची और थाना क्षेत्र के महेशपुर बिंद टोला में आरोपी के घर से एक लाख 40 हजार जब्त किया है। हरियाणा पुलिस ने बताया कि हिसार के एक बैंक से 27 लाख रुपया चोरी का मामला था। वैज्ञानिक जांच के आधार पर आरोपी गौतम कुमार को बंगाल के कोलकाता से उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने हरियाणा पुलिस के हवाले से बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौतम ने अपनी बहन की शादी में अपने दोस्तों से कुछ रुपया उधार लिया था। हरियाणा में बैंक चोरी कर उधार रुपया दोस्तों के बैंक खाता में ट्रांसफर किया है। हरियाणा पुलिस उन खाताधारियों को खोज रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...