एटा, अक्टूबर 31 -- शुक्रवार को गांव करतला निवासी हंसराज सिंह ने एचडीएफसी बैंक कर्मियों पर फ्रॉड कर रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान पीड़ित ने बताया कि एटा की एचडीएफसी बैंक शाखा में उसका बचत खाता है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड की जरुरत न होने के बाद भी दो क्रेडिट कार्ड डाक द्वारा भेज दिए। इसका उन्होंने अब तक पासवर्ड भी नहीं बनाया और ना ही एक बार भी उपयोग किया। उसके बाद भी बैंक ने बगैर आवेदन किए खाते पर लोन इशू कर दिया और ऑटो पे लगाकर पूरी रकम वापस ले ली। इतना ही नहीं बैंक खाते में पहले से पड़े रुपये भी जब्त कर ली। उन्होंने बताया कि ऐसा करते समय बैंक ने न तो ओटीपी भेजा और नाही कोई मैसेज। बैंक पर अरोप लगाते हुए पीड़ित ने बताया कि इसना सब कुछ होने के बाद भी बैंक ने कोई सूचना नहीं ...