आगरा, अक्टूबर 9 -- कस्बा के रेलवे रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा से पेट्रोल पंप कर्मचारियों से चार लाख रुपये की लूट कर ली गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना को अंजाम देकर आरोपी रुपये लेकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी, सीओ भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। साथ ही रुपये जमा करने आए पेट्रोप पंप कर्मी से भी पूछताछ की है। देर शाम तक मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी और कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर का इंतजार था। घटनाक्रम के अनुसार कस्बा के एटा रोड निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गवेंद्र पुत्र सूरजपाल ने बताया कि उनका नगला चौबे पर जीजी फिलिंग स्टेशन, भिलौली पर गवेंद्र फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। बुधवार की दोपहर ढाई बजे उनके दोनों पेट्रोल पम्पों के मैनेजर विपिन और मिलन ...