उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। इंडियन बैंक मुख्य शाखा के बैनर तले शुक्रवार का बैंक परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सरकार की ओर से संचालित पीएम स्वनिधि योजना के तहत 14 लाभार्थियों को ऋण के स्वीकृति पत्र दिए गए। स्वीकृति पत्रों का वितरण लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनुराग सक्सेना ने किया। इधर, स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान शाखा प्रबंधक शिव दयाल आनंद व वरिष्ठ प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने पीएम स्वनिधि योजना की खूबियों के बारे में बताया गया और कहा कि जो स्वीकृति पत्र के तहत जो धनराशि दी गई, उसका सही जगह इस्तेमाल कर व्यापार को आगे बढ़ाए। इस दौरान बैंक के तमाम अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...