नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- जनवरी 2026 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए काफी बड़ा महीना साबित होने वाला है। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश की कई दिग्गज कार कंपनियां अपने दमदार SUV मॉडल्स पेश करने जा रही हैं। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, रेनॉल्ट और किआ जैसी कंपनियां एक के बाद एक ऐसे मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं जनवरी 2026 में लॉन्च या प्राइस रिवील होने वाली 5 बड़ी SUV के बारे में।Kia Seltos जनवरी की शुरुआत नई जनरेशन किआ सेल्टोस के साथ होगी। कंपनी 2 जनवरी, 2026 को इसकी कीमतों का ऐलान करेगी। कुछ हफ्ते पहले पेश की गई नई सेल्टोस को अंदर और बाहर से पूरी तरह अपडेट किया गया है। यह SUV अब ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस मिलेंगे। केबिन म...