प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- लालगंज। साइबर ठगों ने युवक के खाते से हजारों रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर निवासी महरानीदीन पुत्र भगौती विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि 26 व 27 अप्रैल को उनके बैंक खाते से कुल 19,400 निकाल लिए गए। इसी महीने की दो जून को वह अपने बैंक खाते से पैसा निकालने बैंक पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते से 19,400 रुपये निकाल लिए गए हैं। कोतवाल नीरज यादव ने कहा कि जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ठगी करने वाले की खोजबीन चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...