हरिद्वार, सितम्बर 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। एक युवक के बैंक खाते से करीब दो लाख 80 हजार रुपये की रकम संदिग्ध हालात में निकल गई। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित ने आजतक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ही नहीं किया और न ही यूपीआई से कोई लेन-देन करता है। अब उसने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है। ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई निवासी मेहरबान पुत्र अब्दुल हमीद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक की पीठ बाजार शाखा में है। मेहरबान ने बताया कि वे केवल चेकबुक का इस्तेमाल करते हैं और आज तक किसी को चेक भी नहीं दिया। इसके बावजूद चार से सात सितंबर के बीच अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए उनके खाते से कुल 2.80 लाख की निकासी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...