गिरडीह, दिसम्बर 19 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुराडीह गांव निवासी गणेश प्रसाद वर्मा ने गुरुवार को हीरोडीह थाना में आवेदन देकर अपने बैंक खाते में हुई गंभीर अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का खाता बैंक ऑफ इंडिया, हीरोडीह शाखा में संचालित है। भुक्तभोगी वर्मा के अनुसार उनके खाते में अचानक -9,99,99,97,401 रुपये (नौ अरब निन्यानबे करोड़ सत्तानबे हजार चार सौ एक रुपये) की राशि दर्शाई गई, जबकि खाते में पहले से जमा लगभग 10 हजार रुपये भी गायब हो गए। इस असामान्य स्थिति की जानकारी उन्हें केवाईसी प्रक्रिया के दौरान मिली। इस अप्रत्याशित तकनीकी गड़बड़ी से खाताधारक मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। फिलहाल बैंक प्रबंधन द्वारा संबंधित खाता बंद कर दिया गया है। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने बैंक कर्मियों से सं...