पाकुड़, मई 28 -- लिट्टीपाड़ा। एसं थाना क्षेत्र के करियोडीह गांव निवासी रेखा रानी ने मंगलवार को थाना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता से 29600 रुपए अवैध निकासी होने का आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन देकर बताया कि एसबीआई खाता संख्या 30949893297 से 21 मई को 9800 रुपए, 22 मई को 9900 रुपए, 23 मई को 9900 रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन किस्त में कुल 29600 रुपए अवैध तरीके से निकासी कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाना में लिखित शिकायत कर पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...