अररिया, सितम्बर 23 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि स्वच्छता पर्यवेक्षकों और स्वच्छता कर्मियों को भुगतान के लिए मुखिया से बैंक खाता विवरणी व आधार कार्ड का मांगा है। इसके लिए बीडीओ मुखिया को पत्र लिखा है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में एसएलडब्लूएम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी पचायतों में ग्राम सभा के माध्यम से चयनित स्वच्छता का पर्यवेक्षक, पंचायत स्तरीय व वार्ड स्तरीय कर्मी का मानदेय का भुगतान एसएनए एसपीएआरएसएच के माध्यम से किया जाना है। भूगतन से पूर्व पेयई आइडी बनाना आवश्यक है। इसके लिए कर्मियों का खाता विवरणी एवं आधार संख्या विहित प्रपत्र में दो दिनां के अंदर प्रखंड स्वच्छता कार्यालय में उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...