भभुआ, सितम्बर 13 -- भभुआ की राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में न्यायिक पदाधिकारी मुकदमों में संवेदनशील रुख अपनाने व संभव रियायत देने की अपील की (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई। उद्घाटन करते हुए प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनुराग ने मुकदमों के पक्षकारों से हर संभव लचीला रुख अपनाकर सुलह के आधार पर अधिकाधिक मुकदमों के निपटारे और बैंकों से कृषि एवं ग्रामीण ऋण के मुकदमों में संवेदनशील रुख अपनाने और हरसंभव रियायत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपसी समझौते के आधार पर मुकदमा खत्म होने पर न कोई जीतता है न कोई हारता है, बल्कि शांति और सद्भाव की विजय होती है, जिससे परिवार, समाज और देश की उन्नति होती है। वह न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, ब...