मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- बंदरा। प्रखंड के पियर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि इसपर तुरंत काबू पा लिया गया। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। उस वक्त बैंक में कर्मी के अलावे दर्जनों ग्राहक मौजूद थे। आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे बैंक के अंदर से अचानक धुआं उठने पर अफरातफरी मच गई। बैंक कर्मियों की सक्रियता से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि लोड ज्यादा होने के कारण सर्विस वायर में शॉर्ट सर्किट से स्पार्क हुआ था। बिजली आपूर्ति को बंद कर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। बड़ी क्षति नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...