मथुरा, सितम्बर 18 -- थाना गोवर्धन पुलिस व स्वाट टीम ने गोवर्धन रोड पर अडींग रोड भवनपुरा पुलिया के समीप से चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकडा। इनके कब्जे से सप्ताह पूर्व बैंक कर्मी महिला से लूटा सामान, असलाह, लूट में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन रवि त्यागी ने बताया कि वह मंगलवार रात स्वाट प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, नितिन त्यागी, हरपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। तभी अडींग रोड भवनपुरा पुलिया के समीप रात करीब साढ़े 12 बजे चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने सप्ताह पूर्व बैंक कर्मी महिला सुनीता से एकता गौशाला के समीप से लूट करने के आरोपी बाइक सवार युवक दीपक,मनीष निवासीगण गांव नकला रति,मगोर्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने इनके पास से...