बहराइच, जनवरी 14 -- तेजवापुर। मोगलहा में स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में दो दिनों से नेटवर्क नहीं है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता नाजमा, राम नरेश, शयमता,अनारकली,रुपरानी,मीना देवी,पिंकी,संजुईया ने बताया कि दो दिनों से बैंक का चक्कर काट रहें हैं। बैंक में नेटवर्क न होने से जमा-निकासी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को खिचड़ी का पर्व है। गुरुवार को बैंक बंद हो जाने की वजह से बुधवार को बैंक में उपभोक्ताओं की भीड़ लगी है। बैंक कर्मचारी ने बताया कि दो दिनों से नेटवर्क नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...