लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- बैंक का नाम बदलने से हजारों पशुओं के लिए चारा का संकट खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत पशुपालकों को गाय पालने के लिए दी गई थी। पशुपालकों को प्रति गाय 50 रुपए प्रतिदन के हिसाब से चारा का दिया जाता है। बैंक का नाम बदलने से करीब एक हजार पशुपालकों के खाते में यह धनराशि नहीं जा पा रही है। इससे पशुपालकों के लिए पशुओं के चारा का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि विभाग के अफसर बताते हैं कि खाता अपडेट कराए जा रहे हैं। गोआश्रय स्थल से पशु पालकों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गाएं दी गईं। जिले के 2390 पशुपालकों को 10 हजार से अधिक गाय सुपुर्दगी में दी गई हैं। सरकार की ओर से 50 रुपए प्रतिदिन प्रति गाय का भुगतान सरकार की ओर से पशुपालकों को दिया जाता है। डीबीटी के माध्यम से चारा के लिए दी जाने वाली...