लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार की ओर से पांच दिवसीय बैंकिंग लागू न करने के विरोध में हजरतगंज स्थित इंडियन बैंक की शाखा के सामने प्रदर्शन किया। सभा कर पांच दिवसीय बैंकिंग किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान कर्मचारियों नेताओं ने इस मांग के लिए लंबे संघर्ष और हड़ताल के लिए तैयार रहने के लिए बैंककर्मियों से कहा। फोरम के जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर फोरम ने अखिल भारतीय आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। डीके सिंह, महामंत्री, एनसीबीई ने कहा कि बैंककर्मियों पर बढ़ते हुए तनाव और दबाव के चलते पांच दिवसीय बैंकिंग शीघ्र लागू होनी चाहिए। ऐसा न होने पर बैंक कर्मी लंबे संघर्ष और हड़ताल के लिए तैयार हैं।...