हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरदोई। साइबर ठगों ने एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बनकर एक निजी कंपनी के एरिया मैनेजर से क्रेडिट कार्ड से 75 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली शहर क्षेत्र के बख्तावर पुरवा निवासी हबीबुरहमान फारुकी लखनऊ जनपद स्थित एक निजी कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 14 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी हासिल कर ली। जानकारी देने के कुछ ही देर बाद उनके खाते से 25,042 रुपये कट गए। इसके अगले दिन यानी 15 दिसंबर 2025 को एक बार फिर खाते से 50,027 रुपये निकाल लिए गए। दोनों ट्रांजैक्शन से पीड़ित का कोई लेना-देना नही...