आजमगढ़, जनवरी 23 -- आजमगढ़। पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह के मद्देनजर गुरुवार की शाम को स्टेट बैंक रैदोपुर के सामने बैंक कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया। यूएफबीयू (यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ) के आह्वान पर इस धरना प्रदर्शन में सभी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। यूएफबीयू के कन्वेनर विष्णु गुप्ता ने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह होने से वर्क लाइफ बैलेंस हो जाती है। आज का बैंकर सर्वाधिक तनावग्रस्त व अवसाद में हैं। जिससे आए दिन तनाव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के जनार्दन ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...