पलामू, जनवरी 27 -- मेदिनीनगर। देशभर के बैंक कर्मचारी संघ ने मंगलवार को पांच दिवसीय कार्य सप्ताह के लिए लंबे समय से लंबित मांत्र को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर गए हैं। हड़ताल विभिन्न बैंक कर्मचारी संगठनों और यूनियनों के संयुक्त अवाहन पर की जा गया है। बैंक प्रबंधन ने सरकार से कई बार मांग रखी है। अबतक कोई सकरात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। मजबूर होकर बैंक कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़‌ताल पर रहे। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण भारतीय स्टेट बैंक के डालटनगंज मुख्य शाखा में सभी बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी शैलेन्द्र कुमार देव, पंकज राज, ओमप्रकाश दूबे, नवीन सिंह रवि कुमार, संजय राम, रोहित कुमार, देतोज कुमार, दिपू कुमार अमिता सिंह, धनंजय सिंह, अनूप सिंह, दीलिप राम, बिनय राजहंस. मनोज कुमार, संजय कुमार सुनिल अमुर आदि उपस्थित होकर मांगों के समर्थन में न...