भभुआ, जनवरी 27 -- पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन केंद्र सरकार व बैंक प्रबंधन पर उपेक्षा का आरोप, मांगों के समर्थन में की नारेबाजी (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था करने की मांग को लेकर बैंक कर्मी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। इससे कैमूर के विभिन्न बैंकों की शाखाओं में करीब 150 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित हुआ। बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह के तत्काल कार्यान्वयन के लिए दबाव डालने के लिए बुलाई गई हड़ताल में शामिल कर्मियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पास प्रदर्शन कर मांग के समर्थन में नारेबाजी की और सभा कर अपनी बातें रखी। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर किया गया। यह हड़ताल ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों की शीर्ष यूनियन तथा पंजाब नेशनल बैंक क...