कन्नौज, जनवरी 27 -- कन्नौज,संवाददाता। जिले में बैंक कर्मियों की हड़ताल का असर मंगलवार को साफ तौर पर देखने को मिला। जिले में कुल 140 बैंक शाखाएं हैं, जिनमें 17 निजी बैंक शामिल हैं। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी, सोमवार को अवकाश और मंगलवार को हड़ताल के चलते लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। नगद लेनदेन बंद होने से आम जनता, व्यापारियों, किसानों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक अधिकारियों के अनुसार केवल एक दिन की हड़ताल से ही जिले में लगभग 500 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है। बैंक इम्प्लाइज यूनियन के आवाहन पर जिले की सभी सरकारी और निजी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। बैंक खुलने के निर्धारित समय पर कर्मचारी अपनी-अपनी शाखाओं पर पहुंचे, लेकिन कामकाज पूरी तरह ठप रखा और ब...