गाजीपुर, जनवरी 24 -- गाजीपुर। बैंकिंग के क्षेत्र में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी 27 जनवरी को हड़ताल करेंगे। इसको लेकर जिलेभर के बैंकों में भी कामकाज नहीं होगा। हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) गाजीपुर शाखा की बैठक लंका स्थित एक होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश यादव ने की। उन्होंने बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने तथा आंदोलन को प्रभावी बनाने की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। इस दौरान यूएफबीयू की सभी घटक यूनियनों ने हड़ताल को सफल बनाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया। बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि यह हड़ताल बैंक कर्मियों के सम्मान, अधिकार एवं न्याय से जुड़ा हुआ ...