फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने बैंक कर्मचारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खाताधारक की जानकारी लेकर उसके खाते से 11.55 लाख रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने जांच के बाद लोनी गाजियाबाद निवासी शाहरूख और कबीर नगर, शाहदरा निवासी जुबैर को गिरफ्तार किया। शाहरूख खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता जुबैर को दे रखा था। वह पहले जुबैर की जींस फैक्टरी में काम करता था और अब रैपिडो बाइक चलाता है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। सेक्टर 82 निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की फरीदाबाद शाखा में अपनी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करनी थी। बैंक का नंबर ऑनलाइन खोजने पर जवाब न मिलने के बाद उसे एक फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर...