फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- बल्लभगढ़। साइबर ठगों ने 63 वर्षीय एक बुजुर्ग से पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताकर उनसे सवा एक लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने घटना 14 नवंबर को हुई है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। इंदिरा नगर सेक्टर 7 निवासी सुदर्शन कुमार महंत ने पुलिस को बताया कि मेरे मोबाइल पर 14 नवंबर को एक मोबाइल से कॉल आई और उसने अपने आप को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताया। उसने अपना नाम अमित बताया और कहा कि वह द्वारका दिल्ली पंजाब नेशनल बैंक से बोल रहा है। उसने मेरे से कहा कि आपका पंजाब नेशनल लाइफ सर्टिफिकेट बनना है। उसने मेरे को वीडियो कॉल के जरिए मेरा पीएनबी अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड, एक्सपायरी डेट सीसीसीवी, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित सभी जानकारी पूछ ली। इस दौरान मेरे मोबाइल पर एक नंबर से पुन: कॉल आई। जिसने अपने आप को पीएनबी बैंक का अधिकार...