अमरोहा, जनवरी 24 -- बैंक्वेट हॉल में युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव चौबरिया कमालपुर निवासी हिमांशु द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरोपी पहले से होटल में मौजूद थे और उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब हिमांशु ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे पकड़कर लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह पीटा। घटना के दौरान होटल में मौजूद अभिषेक पुत्र जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र पुत्र छत्रपाल सिंह और विकास पुत्र देवेंद्र सिंह ने बीच-बचाव कर हिमांशु को गंभीर चोटों से बचाया। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और भागते समय जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी करतार सिंह, निर्मल सिंह, प्रणवीर सिंह व तरुण सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर...