औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न शाखा प्रबंधक एवं रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन अवधि में वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और विधि-व्यवस्था को बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि सभी वित्तीय लेन-देन पर सतर्क निगरानी रखें। किसी भी अभ्यर्थी, राजनीतिक दल या उनके प्रतिनिधियों द्वारा असामान्य रूप से बड़ी राशि की निकासी, जमा या अंतरण की जानकारी प्राप्त होने पर उसे तुरंत निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को अवगत कराएं। राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने बताया...