हापुड़, सितम्बर 22 -- सिंभावली शुगर मिल अभी तक पिछले साल में खरीदे गए गन्ना भुगतान को पूरा नहीं कर पाई है। जिसको लेकर किसानों में असमंजस की स्थिति बनने लगी है। किसानों को अफवाहों पर ध्यान ने देने की बात कहते हुए मिल चलाने वाले आईआईआरपी ने दावा किया है कि किसानों का भुगतान पहले किया जाएगा जबकि बैंकों का कर्ज बाद में निपटाया जाएगा। इसके अलावा मिल में कोई भी चीनी घोटाला आदि नहीं किया गया है। मिल अब तक 14 महीने में 644 करोड़ का गन्ना भुगतान कर चुकी है। दावा किया है कि दिवाली से पहले 85 प्रतिशत गन्ना भुगतान किसानों को कर दिया जाएगा। दरअसल, पिछले साल बैंक से कर्ज मामले में सिंभावली ग्रुप के प्रबंधन को हटाकर बैंक से आईआरपी के रूप में अनुराग गोयल को नियुक्त किया है। हालांकि उनकी नियुक्ति के बाद भुगतान पिछड़ने के आरोप लगाए गए थे। इसी क्रम में सोमव...