अयोध्या, जनवरी 27 -- अयोध्या, संवाददाता। पांच दिवसीय बैंकिंग मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के बैनर तले पूरे भारत में बैंकिंग क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल रही। एक दिवसीय हड़ताल के कारण सभी दर्जन भर के करीब सरकारी बैंकों में ताले लटकते रहे। बैंकों की हड़ताल से जनपद में जहां करीब 200 करोड़ का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है। वहीं 50 करोड़ से अधिक के चेक क्लीयरेंस नहीं हो सका। हड़ताल का सीधा असर आम आदमी पर पड़ा। एटीएम भी खाली रहे जिसके कारण लोगों को जरूरत के लिए एटीएम से नकदी निकासी में परेशानी हुई। बैंकों के बंद होने से पेंशनभोगियों के खाते में पेंशन ट्रांसफर नहीं हो सकी। कारोबारियों के करोड़ों रुपए नकदी जमा नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...