लखीसराय, जून 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बैंक से पैसे निकालकर बाहर जाने वाले ग्राहकों को उचक्कों से बचाने और बैंक परिसरों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से बुधवार को दूसरे दिन शहर के सभी बैंक, प्रतिष्ठान सघन बैंकिंग चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच की गई। यह अभियान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर संचालित हुआ।अभियान के तहत जिले के सभी प्रमुख बैंकों में पुलिस बल ने निरीक्षण किया और बैंक में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने बैंक खाता, पहचान पत्र आदि की गहन जांच की। इस दौरान बैंकों के बाहर खड़े संदिग्ध वाहनों और वहां अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों की भी पड़ताल की गई। एसपी अजय कुमार ने बताया कि बैंक से पैसे निकालने के बाद अक्सर कुछ असामाजिक...