चंदौली, जुलाई 8 -- चंदौली। जिले में स्थित बैंकों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंकों के अलार्म और सीसीटीवी कैमरों चेक किया गया। वहीं संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। साथ ही संदिग्ध बाइक सवारों की भी चेकिंग की गई। बैंक में अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को बाहर कर दिया गया। इससे लोगों में खलबली मची रही। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने ने थाना एवं चौकी प्रभारियों को बैंकों के साथ ही उसके आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके लिए गठित पुलिस टीमों ने सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र एवं उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहनों की सघन चेकिंग की।इस दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों...