भदोही, नवम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। जिले भर के बैंक शाखाओं में मंगलवार को भीड़ नजर आई। ऐसे में कर्मियों को काम के बोझ से दो चार होता देखा गया। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर पांच नवंबर को बैंकों में बंदी रहेगा। उसके बाद शनिवार एवं रविवार को भी अवकाश है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों को कैश की जरूरत है। साथ ही कालीन कंपनियों एवं फर्मों में भी वेतन मिला है। मंगलवार को शहर के अधिकांश बैंक शाखाओं में ग्राहकों का रेला उमड़ा। बैंक एसोसिएशन के नेता अनिल मिश्रा ने बताया कि बुधवार के बाद शनिवार एवं रविवार को बंदी रहेगी। उधर, पुलिस ने भी जांच अभियान को चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...