नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- आने वाले 22 सितंबर से कार खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है। जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में कारों पर जीएसटी दरों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। यही वजह है कि कई ग्राहक, जिन्होंने पहले ही कार लोन अप्रूव करा लिया था, अब बैंकों से उसे कैंसिल करवा रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लपक लो ये डील! मारुति की इस 8-सीटर कार की कीमत में हुई भारी कटौतीक्यों हो रहा है ऐसा? अभी तक कारों पर 28% जीएसटी लगता था, लेकिन 22 सितंबर से 1,200 सीसी तक की कारों पर जीएसटी घटकर 18% हो जाएगा। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, क्योंकि कार की कीमत कम हो जाएगी।जब कार की कीमत घटेगी, तो लोन की रकम भी कम लेनी पड़ेगी।बैंकों की स्थिति एक पब्लिक सेक्टर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई ग्राहक अब इंतजार क...