अमरोहा, जनवरी 27 -- यूएफबीयू के आह्वान पर मंगलवार को बैंकों की हड़ताल के चलते बैंक शाखाओं पर ताले लटके रहे। बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से ठप होने के चलते ग्राहकों में हाहाकार मच गया। लगातार चौथे दिन आम लोगों से लेकर व्यापारी और किसानों तक को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर से ग्रामीण क्षेत्र की बैंकों के एटीएम खाली होने से लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। हड़ताल से जिले में करीब 200 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल का जिले में भी बड़ा असर देखने को मिला। सरकारी-निजी बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। बैंक कर्मचारी हफ्ते में पांच दिन कार्य और दो दिन अवकाश यानी फाइव-डे वर्क वीक की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ...