जौनपुर, दिसम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि कुल छह हजार 226 आवेदनों में से तीन हजार 167 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। लीड बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अपेक्षित प्रगति न किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अच्छा कार्य किए जाने पर उसकी सराहना की। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों और शाखा प्रबंधकों के साथ चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि योजना के तहत ऋण वितरण में तेजी लाई जाए। जिन बैंकों और शाखाओं का काम संतोषजनक नहीं है, उन्हें चेतावनी दी गई और जल्द सुधार करने...