अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकारी की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना को लेकर बैंकों की मनमानी नहीं रूक पा रही है। बुधवार को डीएम ने बैंकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि योजना में लापरवाही बरतने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना में अलीगढ़ जिले का प्रदर्शन निराशाजनक है। विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को 3297 आवेदन पत्र भेजे गए थे, जिनमें से 1510 को निरस्त, 938 स्वीकृत एवं केवल 830 पर ऋण वितरण किया गया। ऑडिट में पाया गया कि 70 प्रतिशत आवेदन पत्र गलत तरीके से रिजेक्ट किए गए हैं। कई मामलों में आवेदकों को 5 लाख की जगह केवल 40-50 हजार का ऋण लेने के लिए बाध्य किया गया। डीएम ने कहा कि सीएम युवा उद्यम...