धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता बैंकमोड़, पुराना बाजार, मनईटांड़, वासेपुर, विकास नगर, गोधर सहित आसपास क्षेत्र में रह रहे लोगों को एक सप्ताह तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। डीवीसी गोधर वन व टू फीडर की बिजली बाधित कर क्षेत्र में मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके लिए सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि डीवीसी की बिजली बाधित होने से रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जाएगी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि डीवीसी का मेंटेनेंस एक सप्ताह तक चलेगा। दुर्गापूजा को लेकर जेबीवीएनएल भी क्षेत्र में मेंटेनेंस वर्क कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...