नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, का. सं.। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी की एक युवती को क्रेडिट कार्ड बंद कराना भारी पड़ गया। बैंककर्मी बनकर आए जालसाज की कॉल पर कार्ड की जानकारी और ओटीपी साझा करते ही खाते से 80 हजार रुपये बैंक खाते से निकाल लिए गए। पीड़िता शमीम बानो ने बताया कि उसने अपनी शादी के लिए एक लाख रुपये की एफडी कराई थी। इसके साथ 80 हजार रुपये की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिला था। कार्ड से एक हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क कटने पर उन्होंने बैंक में कार्ड बंद कराने का आवेदन दिया था। इसी बीच जालसाज ने ऑनलाइन वेरीफिकेशन के नाम पर कॉल कर ओटीपी मांगा और ठगी को अंजाम दिया। पूर्वी जिला साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...