वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बैंककर्मी दंपति ने रिटायर बैंक कर्मचारी की पत्नी एवं बेटी को गुमराह कर पेंशन, ग्रेच्युटी समेत अन्य मदों में मिले दो करोड़ रुपये ठग लिये। चार माह से थाने का चक्कर काट रही रिटायर कर्मचारी की बेटी ने डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार से गुहार लगाई। मामले में केवल बैंककर्मी दंपति ही नहीं, बल्कि उनके चालक, दूधवाले तक शामिल हैं। डीसीपी ने मामले में केस दर्ज कर सभी की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। अर्दली बाजार निवासी शिवांगी बरनवाल ने शिकायत की है। बताया है कि कचहरी स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में उसके पिता घनश्याम बरनवाल कार्यरत थे। इसी बैंक में मऊ निवासी दंपति भी कार्यरत थे। पति अब भी यहीं पर है, जबकि पत्नी शहर के दूसरी शाखा में स्थानांतरण हो गया है। पिता के कार्यरत रहने के दौरान ही दंपति का उसके घर पर आ...