कोडरमा, जनवरी 25 -- कोडरमा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य प्रणाली को अविलंब लागू करने को लेकर 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियनंस (सीटू) ने समर्थन किया है। यह जानकारी सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने दी। उनका कहना है कि सप्ताह में पांच दिन काम करने की मांग जायज है. उन्होंने 27 जनवरी को आयोजित बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने की लोगों से अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...